Ticker

6/recent/ticker-posts

Blog में About Us का पेज Add कैसे करें। और About Us के पेज के लिए क्या क्या जरुरी है?

 Friends इसके पहले हमने जो आर्टिकल लिखा था। उसमे हमने बताया था कि पेज क्या होता है। और हमने अपने ब्लॉग में ये भी बताया था कि Page बनाना क्यों जरूरी होता हैं। उस आर्टिकल्स में हमने About Us, contact Us, disclaimer, privacy policy जैसे पेज के बारे मे जाना था। और आज हम इस आर्टिकल मे About Us का पेज बनाना सीखेंगे। वैसे तो इंटरनेट मैं बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाती है जो कि मिनटों में About Us का पेज Create कर देती है। लेकिन इन वेबसाइट का यूज़ पेज create करने के लिए नहीं करेंगे क्योंकि जब हम किसी वेबसाइट की help से पेज create करते हैं तो उस पेज में हमारी पूरी इंफॉर्मेशन नहीं होती है मतलब यह है कि हम उसमें अपनी पूरी डिटेल fill नही कर पाते है। इसलिए friends हम About Us का पेज create करने के लिए अपने ब्लॉग के पेज ऑप्शन का ही यूज करेंगे। तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि हमें About Us का पेज बनाने के लिए उस पेज में क्या क्या लिखना जरूरी होता है।

About Us पेज के लिए क्या क्या जरूरी होता हैं।


जब हम About Us का पेज बनाते हैं तो हमें इस पेज में अपने बारे में और अपने blog के बारे में बताना होता है मतलब यह हुआ कि हमें अपने बारे में जैसे कि हमारा नाम क्या है हम कहां के रहने वाले हैं और भी बहुत कुछ जो हमे अपने बारे में बताना चाहिए हम वो सब इसमें बता सकते हैं। और इसमें हम अपने ब्लॉग के बारे में बताते हैं कि हमारा ब्लॉक किस टॉपिक में है और हम अपने ब्लॉग में किस तरह का Article पोस्ट करते हैं। नीचे मैं आपको कुछ पॉइंट बताऊंगा जिन्हें आप follow करके एक अच्छा About Us का पेज create कर सकते हैं।

आप अपने बारे में बताए- जब हम About Us का पेज create करते हैं तो सबसे पहले हमें अपने बारे में बताना चाहिए कि हम कौन हैं और हम कहां से हैं हमारा नाम क्या है और अपनी study के बारे में भी हमें बताना चाहिए और हम क्या काम करते हैं यह सब हमें About Us के पेज में सबसे पहले बताना चाहिए।

अपने ब्लॉग का मकसद-इसमें आप यह बता सकते हैं कि आपने ब्लॉक कब बनाया और आपके ब्लॉक का क्या टॉपिक है मतलब किस टॉपिक में आप लिखते हैं जिससे कि visitor को आप पर भरोसा हो।

क्या फायदा हैं ब्लॉग visit करने का-आपको अपने ब्लॉक में यह बताना है कि आपका ब्लॉक विजिट करके विजिटर को क्या फायदा है जैसे कि आपका ब्लॉक विजिट करने से visitor को सही imformation मिलती हैं। यह सब आपको अपने ब्लॉग के About Us पेज में बताना चाहिए।

Blog के बारे मे लिखे -आप अपने ब्लॉग में बताए कि आपका ब्लाग किस topic में हैं। मतलब यह है कि आप ये बताए कि आप किस topic में लिखते हैं। For example- Technology, sports, health etc.

Social Accounts की लिंक -वैसे तो हमारे ब्लॉक में सोशल अकाउंट की लिंक पहले से ही ऐड होती है लेकिन हमें अपने About Us के पेज में भी सोशल अकाउंट की लिंक ऐड कर देनी चाहिए और इसमें हमें contact us का भी पेज कर देना चाहिए। जिससे हमारा About Us का पेज एक professional पेज की तरह लगने लगता है।

Blog में About Us का पेज Add कैसे करें?

अब आप जान ही गए होंगे कि हमें About Us के पेज में क्या क्या लिखना चाहिए इसके बाद अब हम यह भी जान लेते कि हम इस पेज को कैसे पब्लिश करते हैं मतलब की ब्लॉग में कैसे ऐड करते हैं।

About Us के पेज को ब्लॉग में add करने से पहले हमे About Us का पेज create करना पड़ता हैं। पेज create करने के लिए सबसे पहले हमें ब्लॉग को ओपन करना पड़ेगा उसके बाद आप देखिएगा ब्लॉग के left साइट पर 3 लाइन शो कर रही होगी हम वहां पर click करके Dashboard को ओपन कर लेंगे Dashboard ओपन करने के बाद पेज वाले ऑप्शन में click करेंगे पेज वाले ऑप्शन में click करने के बाद हमारे सामने एक और इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें हमें ऊपर साइड पर एक टाइटल का ऑप्शन मिलेगा जिसमें हम About Us टाइटल डाल देंगे और उसके नीचे हमें आर्टिकल लिखने का ऑप्शन मिलता है।


मतलब कि हम अपने About Us के पेज में जो भी इंफॉर्मेशन देना चाहते हैं जो कि मैंने आर्टिकल में पहले ही बता दिया है कि हमें क्या-क्या जरूरी होता है लिखने के लिए। यहां पर हम लिखेंगे और जब हम अपने About Us के पेज में अपनी पूरी डिटेल और अपने ब्लाग की पूरी डिटेल डाल देते हैं मतलब कि लिख देते हैं उसके बाद ऊपर साइट पर देखिएगा हमें publish करने का ऑप्शन मिल जाता है जिसमें हम क्लिक करके पेज को पब्लिश कर देते हैं।

पेज को पब्लिश करने के बाद जो हमारा पेज है उस मे देखिएगा तीन डॉट होंगे। उस पर click करके पेज को preview कर लेंगे उसके बाद हम अपने पेज की लिंक को कॉपी करेंगे। इसके बाद हम dashboard को ओपन करें dashboard ओपन करने के बाद layout को ओपन करेगें।


इसके बाद जो footer menu है जिसमें हम अपने About Us का पेज ऐड करने वाले हम उसमें क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद हम अपने about Us की लिंक जिसे हमने कॉपी किया है। उसे हम पेस्ट कर देंगे और सेव कर देंगे इसके बाद हमारा About Us का पेज हमारे ब्लाग में ऐड हो जाएगा।

I hope फ्रेंड्स अब आप समझ गए होंगे कि हम About Us का पेज कैसे बना सकते हैं और हमें About Us के पेज में क्या क्या लिखना चाहिए और यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में भी पूछ सकते हैं


Post a Comment

0 Comments