Ticker

6/recent/ticker-posts

Ssd क्या है। What is SSD ( Solid State Drive )?

 

SSD क्या है (Solid State Drive in Hindi)

यदि आप SSD के बारे में नहीं जानते तो में आपको बता दूँ की SSD का full form है Solid State Driveये भी एक Memory device है Pen drive के तरह ही केवल इसमें थोडा ज्यादा space होता है और ये थोडा ज्यादा sophisticated device है. Memory Stick के जैसे ही इसमें कोई moving parts नहीं होती है. यहाँ data को micro chip में store करके रखा जाता है. जहाँ की एक Hard Disk में एक mechanical arm जिसमें read/write head होता है की मदद से information को read किया जाता है सही location से storage platter में. यही अंतर SSD को ज्यादा faster बना देती है. उदहारण के तोर पे अगर में कहूँ की अगर आपको एक book लानी है एक room से तो इसके लिए आपको room में चारों तरफ पहले खोजना होगा फिर उसे मिलने पर उसे लाना होगा. वहीँ यदि book पहले से ही आपके सामने हो और कहे जाने पर आप जल्दी से उसे ला लें तो आपको कैसे लगेगा. बस ऐसे ही SSD काम करता है जिसके लिए ये HDD से काफी गुना faster है.

SSD में NAND-based Flash memory का इस्तमाल होता है. ये एक non-volatile memory होती है. अब non-volatile का ये मतलब है की जब भी आप disk को बंद कर देते हैं तब ये इसमें जो चीज़ store होती हैं उसे ये नहीं भूलेगी. मतलब इसमें memory loss नहीं होता. हाँ ये जरुर किसी permanent memory का बहुत ही बड़ा और essential feature है.

Post a Comment

1 Comments

  1. India's no1 online Satta King Playing Company with 100% genuine tips and tricks. We are offer everything related to Gali, Desawar, Faridabad and Gaziabad Jodi Single Charts. So why are you waiting for? Visit our website and play satta king

    ReplyDelete