Ticker

6/recent/ticker-posts

Contact Us का पेज कैसे बनाए?

 जब आप Blogging करते हैं तो आपके ब्लॉग में विजिट करने वाले विजिटर को कभी ना कभी कोई problem होती है तो ऐसी situation में विजिटर आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सके।। इसके लिए आपके ब्लॉग में contact us का पेज होना चाहिए। जिससे कि विजिटर आसानी से आपसे contact कर सके। Friends विजिटर आपसे Comments Box के जरिए भी Contact कर सकते हैं लेकिन यदि कोई विजिटर आप से पर्सनली कोई सवाल पूछना चाहे तो वह contact us पेज के जरिए। आपसे सम्पर्क कर सके और अपना सवाल पूछ सके। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में contact us का पेज ऐड करना होगा। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Contact us का पेज ब्लाग में कैसे ऐड करते हैं और Contact us का पेज ऐड करने के बहुत से फायदे हैं। जैसे कि इससे हमें गूगल ऐडसेंस का जल्दी ही approval मिल जाता है और भी ऐसे बहुत से बेनिफिट से जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। फ्रेंड्स contact us का पेज ऐड करने से पहले हमें contact us का पेज बनाना पड़ेगा तो सबसे पहले हम जान लेते हैं कि contact us का पेज कैसे बनाते हैं।

Contact Us पेज कैसे बनाए ?


Contact us का पेज हम वेबसाइट के माध्यम से बनाएंगे उसके लिए हम गूगल में Contact Us page generater सर्च करेंगे जिससे कि हमारे सामने बहुत सी वेबसाइट ओपन हो जाएंगी। इन वेबसाइट मे देखिएगा एक वेबसाइट 123formbuilder.com के नाम से होगी। इस वेबसाइट को ओपन कर लेंगे। इसे ओपन करने के बाद Create a blogger contact form मे क्लिक करेंगे।


इसके बाद साइन अप कर लेंगे। साइन अप करने के बाद blank form मे क्लिक करेगें। क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में fields का icon दिखेगा जिसमें क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद Specific fields मे से सबसे पहले नाम वाला ऑप्शन choose करेंगे। इसके बाद हमारी फॉर्म में नाम का ऑप्शन आ जाएगा इसके नीचे देखिए एक वेरिफिकेशन captcha शो कर रहा होगा। उसे हम हटाने के लिए उस captcha को select करेंगे और उसके बाद नीचे साइड मे देखिएगा। एक पेंसिल का icon शो कर रहा होगा हम उसमें क्लिक करेंगे और इसमें क्लिक करने के बाद टाइप का ऑप्शन शो करेगा उसमें क्लिक करने के बाद none ऑप्शन को select कर लेंगे जिससे कि हमारा कैप्चा हट जाएगा इसके बाद हम Email वाला ऑप्शन select करेंगे और इसे select करने के बाद हम फिर से captcha को पहले की तरह हटा देंगे। और इसके बाद हम Address वाला ऑप्शन select करेंगे और इसे select करने के बाद हम फिर से captcha को पहले की तरह हटा देंगे। इसके बाद हम मैसेज बॉक्स के लिए long text वाले ऑप्शन को select करेंगे इसे select करने के बाद हम long text टाइटल को चेंज कर देंगे और उसकी जगह पर मैसेज टाइटल लिख देंगे। अब हमारा contact us पेज बन चुका है।

इसके बाद ऊपर साइट पर देखिएगा। Publish का आइकन दिख रहा होगा उसमें क्लिक करेंगे और वहां से लिंक को कॉपी कर लेंगे लिंक को कॉपी करने के बाद हम अपने ब्लाग को ओपन करेंगे और dashboard को ओपन करके लेआउट को ओपन कर लेंगे। लेआउट ओपन करने के बाद हम footer menu को ओपन कर लेंगे और इसके बाद Contact us को एडिट करेंगे और वहां पर जो लिंक कॉपी की है उसे ऐड कर देंगे अब हमारे contact us का पेज हमारे ब्लाग में लिंक हो चुका है इसे हम अपने ब्लॉक के होम पेज में जाकर contact us में क्लिक करके देख सकते हैं।

Contact us का पेज जरूरी क्यो है ?
किसी भी ब्लाग मे contact us का पेज इसलिए ऐड किया जाता है ताकि कोई visitor ब्लॉग लिखने वाले से आसानी से सम्पर्क कर सके और अपना सवाल पूछ सके। Blog को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए ब्लाग में contact us का पेज ऐड करना जरूरी होता हैं। contact Us पेज add करने से हमे आसानी से adsense का approval मिल जाता हैं। इस पेज को add करने से हमारा ब्लाग professional blog की तरह दिखने लगता हैं l और कोई भी हमसे contact us पेज के जरिए direct contact कर सकता है।

तो I hope फ्रेंड्स आप पूरा आर्टिकल्स पढ़ने के बाद समझ ही गए होंगे कि contact us का पेज क्या होता है और हम इसे कैसे बना सकते हैं तो फ्रेंड अगर आपको हमारा आर्टिकल्स अच्छा लगा हो तो आप हमें जरूर बताइए और यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट मे भी पूछ सकते हैं




Post a Comment

0 Comments