Ticker

6/recent/ticker-posts

Blog मे Theme (Template) कैसे लगाए।

 Friends जब हम एक Blog Create करते हैं। तब हमें अपने Blog की Theme  (Template) change करना जरूरी होता हैं। क्यूंकि  जब हम Blog बनाते है। तो हमारे Blog मे जो theme पहले से Upload रहती हैं। वह theme बहुत simple होती हैं। जिससे कि हमारा Blog Attractive नहीं लगता है। जिसकी वजह से जब कोई हमारे Blog मे visit करता हैं। तो हमारा ब्लॉग Attractive न होने के कारण वह बहुत ही जल्दी हमारे Blog से चला जाता हैं। और भी ऐसे बहुत से reasons हैं। जिनकी वजह से हमें ब्लॉग कि theme को change कर देना चाहिए। और जब हम Blog की Theme Change कर लेते हैं। तो हमारा ब्लॉग Attractive हो जाता हैं। जिससे की हमारे Blog मे visit करने वाला काफ़ी देर तक रहता हैं। जब हम Theme (Template) लगाते हैं। तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। कि हम जो भी theme upload करते हैं। वो हमारे Blog के टॉपिक से Related होनी चाहिए। जैसे कि हमारा ब्लॉग Tech से related है। तो हमें Tech वाली Theme लगाना चाहिए।

Theme (Template) कैसे लगाए।

Themeअपलोड करने से पहले आपको Theme Download करना पड़ेगा। तो Google मे search करिए। Free Blog Theme(Template) तो आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी। जिससे आप टेम्पलेट को download कर सकते हो। जब template download हो जाए। तो आप phone की internnal memory को ओपन करें। फिर template वाली फाइल को Extract कर ले। जिससे आपका टेम्पलेट xml format मे Convert हो जाएगा। इसके बाद आप अपने Blog को ओपन कर लीजिए। Blog को ओपन करने के बाद Dasboard को ओपन कर लीजिए। Dashboard ओपन करने के लिए ऊपर देखिएगा। आपको 3 लाइन को आइकन दिख रहा होगा।


 उसपे click करिए उसके बाद आपका Dashboard ओपन हो जाएगा । Dashboard ओपन करने के बाद Theme का ऑप्शन मिल जाएगा। Theme मे Click करे। Click करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज मे देखिएगा। CUSTOMIZE के नीचे एक Arrow का आइकन मिल जाता हैं। उसमे click करे। Click करने के बाद हमारे सामने बहुत से option ओपन हो जाते हैं। उसमे आपको एक ऑप्शन Restore का मिल जाता हैं। Restore मे Click करिए। 


इसके बाद अपलोड का ऑप्शन मिलेगा। तो अब Upload मे click कर लिजिए। इसके बाद जो theme Upload करना चाहते हो। उस theme की xml फाइल पर click करे। जिससे आपकी theme Restored हो जायेगी। मतलब अपलोड हो जायेगी।

अब आप Dashboard ओपन करिए। और नीचे साइड पे आपको view blog का ऑप्शन मिल जाएगा। उसमे click करके आप अपने Blog को view कर सकते हैं। और यह sure कर पाएंगे। कि आपकी theme बदल गई हैं।

तो Friends इस Article से आप जान गए होंगे। कि हम अपने Blog की theme कैसे बदल सकते हैं। और यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमे comments करके पूछ सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments