Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल से Free मे BLOG कैसे बनाए।

 आपने Internet से पैसे कमाने के बारे में सुना ही होगा। या फिर कभी ना कभी Internet पर search किया ही होगा। तो आपको कई ऐसे तरीके मिले होंगे जिनसे आप पैसे कमा सकते हो। उनमें से एक तरीका Blogging भी होगा। तो आज हम इस Article मे बताएंगे। कि Blogging कैसे करते हैं। Blogging करने के लिए सबसे पहले हमे Blog Create करना पड़ेगा। तो आज हम ब्लॉग बनाना सीखेगे।


📱मोबाइल से Blog कैसे बनाते है?



Friends आपको ऐसे कई Blogger के Blog देखने को मिल जाएंगे। जिसमे वो आपको Computer या laptop मे ही Blog बनाने के बारे में बताते हैं। लेकिन इस article मे हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाते हैं?

मोबाइल से Blog बनाने कि लिए आपके मोबाइल में internet Connection होना चाहिए। तभी आप एक Blog Create कर पाएंगे। और Friends हम Blog बनाने के लिए Blogger Platform का use करेंगे। क्यूंकि ब्लॉगर Google का Product हैं। और यह सभी जानते हैं। कि Google की service कैसी हैं। 

Blog बनाने के लिए सबसे पहले हम Chrome Browser को Open कर लेंगे। Chrome browser ओपन करने के बाद हम www.blogger.com search करेंगे।

Search करने के बाद इसे Google Account से SIGN IN कर लेंगे।


इसके बाद हम CREATE YOUR BLOG मे click करेंगे। CREATE YOUR BLOG मे click करने के बाद  हम अपने Blog का Title choose करेंगे। मतलब हम अपने Blog का जो नाम रखना चाहे वो हम रख सकते हैं। 


फिर हम next मे click करेगें। उसके बाद हम Blog Address enter करेंगे। फिर next मे click करेंगे। और display name इंटर करेगें। display name इंटर करने के बाद हम finish मे click करेंगे। इसके बाद Blog create हो जाएगा। और अब हम plus (+) ke आइकन मे click करके हम post लिख सकते हैं। और फिर उसे post कर सकते हैं। इस तरह से हमारा Blog बन जाएगा। और अब हम Blogging कर सकते हैं।


तो Friends Post को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे। कि हम Blog कैसे बना सकते हैं। यदि आपको ये Post अच्छी लगी हो। तो इसे अपने दोस्तो को share करे। और आपका कोई सवाल हो तो आप comment मे पूछ सकते हैं।









Post a Comment

0 Comments