Ticker

6/recent/ticker-posts

Blog kya hai. (ब्लॉगिंग क्या है। हिन्दी में) 2021

 Friends blogging के बारे में आज के समय में काफी सारे लोग जानना चाहते हैं और इससे आपको क्या benifit हो सकता है वो भी हम आपको आज इस post में विस्तार मे बतााानगे। क्या आप जानते हो? Internet की मदद से आप न सिर्फ Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्तों से Conversion कर सकते हो और Google पर कोई जानकारी ले सकते हो बल्कि Online के जरिये बहुत सारा पैसा और नाम भी कमा सकते हो. Online पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन Blogging सबसे Popular तरीका है, या ये मान लीजिये की ये आपका एक Business है।

Blog kya h-



आप इस post को पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपको Blogging क्या है इसके बारे में जानना है. ब्लॉग को web log भी कहा जाता है असल में blog यह एक प्रकार का website होता है जिसे Time to Time Update किया जाता है. ब्लॉग के अंदर जो content रहता है उसे daily publish किया जाता है, यह काम एक Blogger करता है।


ब्लॉगर क्या हैं। ब्लॉगर किसे कहते हैं।


ब्लॉगर उसे कहते हैं। जो blogging करता हैं। मतलब यह है कि जो blogging करता हैं। और उस blog मे content को publish करता हैं। उसे ही Blogger कहते हैंं।


Blogging क्या हैं।


Blogging एक ऐसा माध्यम है जहा पर ब्लॉगर writting content ko publish करता है। मतलब यह है कि एक blogger अपने blog me किसी भी टॉपिक की information देता है। मतलब उसे publish करता हैं। उसे blogging कहते है। 


Blogging के फायदे-

1. पैसा कमा सकते है। (Earn Money)

Friends सबसे पहला फायदा तो यही है Blog बनाने का, की पैसा कमा सकते है। आप अपने Blog से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। Blogging से आप Google Adsense (Advertising) से पैसे कमा सकते हैं। और affilate marketing से भी पैसे eran कर सकते हो।


2. अपनी पहचान भी बना सकते हैं।

जैसे की मैंने बताया की Blog का मतलब है की आप Online लोगों को किसी कोई topic के बारे में information दे रहे हो। इसका मतलब ए है। कि उनकी मदद कर रहे हो जैसे की किसी को अच्छे Demanding Carrier Option के बारे में जानना है और अपने Blog पर उससे समन्धित Articles लिखा है उसने उसे पढ़ा और उसको जानकारी मिल गयी तो उसकी help हो गयी तो लाजमी है की वो आपको Follow भी करेगा और friends को भी आपके Blog के बारे में बताएगा. तो इसे आपको लोग जानने लगेंगे आपकी एक पहचान बनना शुरू हो जाती है।


3. Blogging से नया सीखने को भी मिलता हैं।

Friends Blogging में सिर्फ लिखना ही नहीं बल्कि आपका Article बहुत सारे लोगों तक पहुचें उसके लिए Online Marketing,Blog Building, SEO आदि बहुत कुछ सीखना भी  होता हैं। साथ ही जो आपका Blog Topic है। उस पर भी आपको Update रहना पड़ता है. तो काफी कुछ नया सीखने को आपको Blogging के दौरान मिलता हैै।


Conclusion-

Friends आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है कि Blog Kya Hai  और Blogging से पैसे कैसे कमाए। तो अगर आपके मन में इससे related कोई भी सवाल है तो आप  Comment में पूछ सखते हैं। मैं उसके जबाब देने की पूरी कोशिश करूँगा। और भी नई नई जानकारी के लिए आप हमारे Blog को Visit कर सकते हैं।


 



Post a Comment

0 Comments